Posted by: दीप on 04-10-2017 05:23
Type: New Facilities/Technology
10 नवंबर 2016 में शुरू की गई व्यवस्था को पहले तीस जून और फिर तीस सितंबर तक बढ़ाया गया। अब समय सीमा में और इजाफा किया गया है। इससे यात्रियों को हर टिकट की बुकिंग में बीस से चालीस रुपए का फायदा होता है।
उधर, आइआरसीटीसी के अधिकारी का कहना है कि उन्हें 33 फीसद राजस्व ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग से मिलता है।