Posted by: Vinod on 03-12-2017 06:41
Type: Cancellation
1 दिसंबर 2017 से 13 फरवरी 2018 तक कई ट्रेनें निरस्त कर दी हैं, कुछ का रूट बदल दिया गया है।
पूवरेत्तर रेलवे के इस फैसले से कानपुर से होकर जाने वाली 15 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं जबकि चार का रूट बदला है।
1 दिसंबर 2017 से 13 फरवरी 2018 तक निरस्त
14005/14006 लिच्छवी एक्सप्रेस
12179/12180 लखनऊ जंक्शन-आगरा कैंट-लखनऊ एक्सप्रेस
12583/12584 लखनऊ जंक्शन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस-लखनऊ 1 दिसंबर 2017 से 11 फरवरी 2018 तक निरस्त रहेगी।
11123/11124 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 01 दिसंबर 2017 से 13 फरवरी 2018 तक लखनऊ जंक्शन से टर्मिनेट होगी तथा वहीं से ओरिजिनेट होगी।
12561 जयनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियात एक्सप्रेस 15012 चण्डीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस 01 दिसंबर 2017 से 13 फरवरी 2018 तक प्रत्येक गुरुवार को निरस्त रहेंगी।
12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस 01 दिसम्बर 2017 से 13 फरवरी 2018 तक प्रत्येक शुक्रवार को निरस्त रहेगी।
12226 दिल्ली-आजमगढ़ कैफियात एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2017 से 13 फरवरी 2018 तक प्रत्येक बुधवार को निरस्त रहेगी। 1
13237/38 पटना-कोटा-पटना त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 02 दिसम्बर 2017 से 13 फरवरी 2018 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-फरुखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
13239/40 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन) 1 दिसंबर 2017 से 12 फरवरी 2018 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर कानपुर-फरुखाबाद-कासगंज-मथुरा-अछनेरा-भरतपुर के रास्ते चलाई जाएगी।