Posted by: Guest on 13-03-2018 06:52
Type: Budget
योजना को पूरा करने के लिए 3712 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। जबकि मिले हैं केवल 55 करोड़, मतलब लगभग 1.5 प्रतिशत| ऐसे ही पैसे मिलते रहे तो 30 वर्ष तक भी काम पूरा नहीं होगा|
सवाईमाधोपुर-जयपुर रेलमार्ग होगा विद्युतीकृत, 113 करोड़ मिले
सवाईमाधोपुर-जयपुर-रींगस रेलमार्ग पर विद्युतीकरण कार्य को आगे बढ़ाने के लिए 113 करोड़ 73 लाख रुपए का प्रावधान किया है। इस परियोजना के तहत कुल 188 किमी रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया जाएगा। पूरी परियोजना पर करीब 163 करोड़ 72 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। पिछले साल इस योजना के लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे।