पहले दिन ही झांसी से 13 मिनट की देर से ग्वालियर आई गतिमान

Posted by: Guest on 02-04-2018 06:22

Type: Other

ग्वालियर| गतिमान एक्सप्रेस रविवार को ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर सुबह 11.16 बजे एक मिनट की देर से आई और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद झांसी रवाना हो गई। ट्रेन को 19 फरवरी से आगरा से ग्वालियर तक बढ़ाया गया था। झांसी से ट्रेन को दोपहर 3.05 बजे सांसद उमा भारती व राज्यसभा सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने हरी झंडी दिखाकर ग्वालियर के लिए रवाना किया। ट्रेन ग्वालियर स्टेशन पर 13 मिनट की देर से 4.18 बजे ग्वालियर आई और 4.20 बजे आगरा के लिए रवाना हुई।