Posted by: RKS on 14-06-2016 00:54
Type: New Facilities/Technology
अब रतलाम रेल मंडल से होकर जाने वाली ट्रेन के पेंट्रीकार और स्टेशन पर स्थायी व चलित कैटरिंग स्टॉल पर बेबी फूड और दूध उपलब्ध कराया जाएगा। सभी बेबी फूड (सेरेलेक, लैक्टोजेन, प्रोटीनेक्स) एमआरपी पर मिलेगा। जबकि दूध गरम करने के लिए स्थायी स्टॉल पर दो और अस्थायी स्टॉल पर चार रुपए लिए जाएंगे।