Posted by: Guest on 19-05-2018 05:30
Type: New/Special Trains
इस ट्रेन का प्रारंभिक रखरखाव जबलपुर को दिये जाने पर भी चर्चा की गई है। पश्चिम मध्य रेल प्रशासन के परिचालन विभाग ने इस ट्रेन को जबलपुर से चलाने पर पहले गहन अध्ययन किया बाद में इसे व्यावहारिक बताकर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया है।
लेकिन इंदौर की सांसद व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी इसे इंदौर से चलाने पर अड़ी हुईं हैं। यदि दोनी सांसद में कोई समझोता नहीं होता तो इसे चार दिन जबलपुर और तीन दिन इंदौर से चलाया जायेगा|
जानकारी के मुताबिक रेलवे ने देश भर की उन ट्रेनों का अधिकतम उपयोग करने की नीति पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसमें जो ट्रेन अपने गंतव्य स्टेशनों पर 10 से अधिक घंटे तक खड़ी रहती है, जिसका उपयोग नहीं हो पाता है, ऐसी ट्रेनों को चिन्हित कर उसे आगे तक बढ़ाया जाना है।
इंदौर से देहरादून के बीच एक ट्रेन पहले से चल रही है। जबलपुर से देहरादून के लिये एक भी ट्रेन नहीं है।
रेलवे के सूत्रों के अनुसार 3-4 स्टेशन पर ही इसका ठहराब होगा.
1 - जबलपुर की तरफ जाने वाली -- ग्वालियर, झाँसी, सागर और कटनी
2 – इंदौर की तरफ जाने वाली – ग्वालियर, गुना, मक्सी और देवास