दिल्ली में ट्रेनों के टर्मिनल बदलने से यात्री दिखे परेशान

Posted by: Guest on 24-05-2018 10:29

Type:

नई दिल्ली: 21 मई से रेलवे ने कुछ ट्रेनों के टर्मिनल बदलने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ऐसे बहुत यात्री थे जिन्हें इन बदलावों की जानकारी नहीं थी। वह पहले से प्रस्तावित टर्मिनल पर पहुंचे और उनके पास इतना समय भी कि वो नए टर्मिनल पर जाकर ट्रेन पकड़ ले। ऐसे में कुछ यात्रिओं की ट्रेन छुट गई|

सबसे अधिक परेशान वह लोग दिखे जिनकी ट्रेनें सराय रोहिल्ला या आनंद विहार में शिफ्ट की गई हैं। यात्रियों के अनुसार दोनों स्टेशन दिल्ली के एक-एक कोने में हैं। ऐसे में यह ट्रेनों को पकड़ने के लिए दिल्ली क्रास करते हुए बार्डर पर पहुंचना काफी मुश्किल है| रिजर्वेशन करवाते समय हमने इसी बात का ख्याल रखा था।


उत्तर रेलवे के अनुसार यात्रियों की डिमांड और ट्रेनों के समय आदि को देखते हुए टर्मिनलों में बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी यात्रियों को कई माध्यमों से पिछले दो महीनों से दी जा रही है। रेलवे के अनुसार आरक्षित टिकट धारको को मेसेज के द्वारा ट्रेन का चार्ट तैयार होते ही सूचित कर दिया था|

रेलवे 21 मई से 25 मई तक कुछ 9 जोड़ी ट्रेनों के टर्मिनल में बदलाव कर रही है।