Posted by: दीप on 13-07-2018 07:51
Type: New/Special Trains

इसके बाद यात्रियों की सुविधा बढ़ जाएगी। बिलासपुर के लिए पहले से ही सप्ताह में तीन दिन एक ट्रेन चल रही है।
गोहांई सुबह 9:45 बजे वायु मार्ग से दिल्ली से रवाना होंगे और सुबह 11:15 बजे बीकानेर के नाल हवाई अड्डा पहुंचेंगे। वहां से 11:45 बजे रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करेंगे। उनके साथ केन्द्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी रहेंगे। रेल राज्यमंत्री दोपहर 1:45 बजे बजे वायुमार्ग से दिल्ली जाएंगे।
अजमेर के लिए सीधी ट्रेन अब भी सपना
बीकानेर से अजमेर व उदयपुर के लिए सीधे रेल सेवा आज भी सपना बनी हुई है। रेल मंत्री शुक्रवार को बीकानेर में रहेंगे, ऐसे में बीकानेर के लोग उनसे कई उम्मीदें कर रहे हैं। बीकानेर-पुष्कर रेल लाइन परियोजना एक अर्से से लंबित है। बताया जा रहा है कि फुलेरा में इंजन रिवर्सल होने से ही अजमेर-उदयपुर के लिए ट्रेन चल सकती है।