Posted by: Vinod on 06-08-2016 07:35
Type: Other

सिविल एविएशन सेक्टर की तर्ज पर रेलवे प्राइवेट कंपनियों के साथ काम करने को तैयार है। ताकि प्राइवेट एयरलाइंस की तरह भारत में भी प्राइवेट रेल चलाई जा सके।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ये ट्रेनें मैग्नेटिक लेविटेशन (मैग्लव) तकनीक पर चलाई जाएगी। इस तकनीक में बहुत तेज रफ्तार पर ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इन ट्रेनों की न्यूनतम रफ्तार 350 किमी प्रति घंटा है।
मौजूदा समय में मैग्लव टेक्नोलॉजी पर आधारित ट्रेनें जापान, चीन और जर्मनी में चलाई जा रही हैं। रेलवे ने इस संबंध में दिलचस्पी दिखाते हुए प्राइवेट कंपनियों से 6 सितंबर से पहले आवेदन मांगा है। प्रोजेक्ट का मॉडल और विनिर्देश बाद के चरणों में तय किए जाएंगे।
सरकार ने मैग्लव प्रोजेक्ट को अभी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर प्रस्तावित किया है। इसके तहत सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी और प्राइवेट कंपनियों को प्रोजेक्ट को जमीन पर उतारते हुए मैग्लव ट्रेनें चलानी होंगी
Source: amarujala.com