Posted by: Friends on 21-09-2016 01:46
Type: Temporary Stops
लंबे समय से चेंबर ऑफ कॉमर्स सहित कई संगठन इसका स्टॉपेज बढाने की मांग कर रहे थे। इसके चलते रेलवे ने इसके स्टॉपेज को 6 माह के लिए बढ़ा दिया है।
इससे ग्वालियर के यात्रियों को लंबे समय तक लाभ मिल सकेगा।
12441/42 नई दिल्ली - बिलासपुर - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का 6 माह के लिए प्रायोगिक ठहराव अक्टूबर 2015 में दिया गया था। 6 माह पूर्ण होने के बाद इसका तीन माह के लिए स्टॉपेज और बढ़ा दिया गया था। 20 सितम्बर को 3 माह पूर्ण हो गए ।