Posted by: Friends on 30-10-2016 23:53
Type: Crime
लगातार मिल रही शिकायतों पर रेलवे विजिलेंस की टीम इलाहाबाद से ग्वालियर पहुंची। स्थानीय अधिकारियों को भी इनके आने की सूचना नहीं थी। टीम स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर पर न जाते हुए सीधे कंपू कोठी रिजर्वेशन काउंटर पहुंच गई।
यहां विजिलेंस के पहुंचते ही खलबली मच गई। बुकिंग क्लर्क कुछ समझ पाता इससे पहले ही काउंटर बंद किया और जांच पड़ताल की। जितने मूल्य के टिकट बिके थे, उस मूल्य से 430 रुपए अधिक बुकिंग क्लर्क के पास मिले। रुपए कहां से आए, इसका वह कोई जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पूरा प्रकरण बनाकर स्थानीय अधिकारियों को सूचना दी गई। टीम स्टेशन भी पहुंची, लेकिन उनके आने की सूचना पहले ही मिल गई थी, इसलिए सबकुछ ठीक मिला।