Posted by: Friends on 21-01-2017 10:15
Type: New/Special Trains
एनसीआर ने ग्वालियर-इटावा के बीच मैमो ट्रेन चलाने तथा भिंड-इंदौर इंटरसिटी को इटावा तक बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलते ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा।
साथ ही ग्वालियर - बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस, ओखा - गोरखपुर - ओखा एक्सप्रेस और सूरत - मुजफ्फरपुर - सूरत एक्सप्रेस को भी इसी रूट से चलाने का प्रस्ताव भेजा है
जीएम ने कहा कि मथुरा-झांसी के बीच लाइन डालने के काम हेतु डीपीआर तैयार होकर रेलवे बोर्ड पहुंचा दी गई है। इसमें काम के लिए भूमि अधिग्रहण व लाइन डालने के लिए लगभग 3500 करोड़ का व्यय बताया गया है और इतने ही बजट का प्रस्ताव बीना-गुना लाइन के लिए भी दिया है।