जैन मेले के लिए तीन ट्रेनें 10-19 मार्च से रुकेंगी सोनागिर

Posted by: Friends on 06-03-2017 23:58

Type: Temporary Stops

ग्वालियर: 10 मार्च से सोनागिर में शुरू हो रहे वार्षिक जैन मेले में शामिल होने के लिए जाने वाले श्रद्घालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने तीन ट्रेनों का 9 दिन के लिए सोनागिर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया है।

प्रतिवर्ष जैन समाज का वार्षिक मेला सोनागिर में लगता है। इसमें देशभर से जैन समाज के लोग शामिल होने सोनागिर आते हैं,लेकिन सोनागिर में ट्रेनों का स्टॉपेज न होने के चलते ये लोग परेशान होते हैं। इस परेशानी को देखते हुए आयोजन समिति ने झांसी रेल मंडल को पत्र लिखकर प्रमुख ट्रेनों का स्टॉपेज सोनागिर में देने की मांग की थी। इसे अमल में लाते हुए 10 से 19 मार्च तक तीन ट्रेनों का ठहराव सोनागिर में दिया गया है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस, ग्वालियर-बरौनी मेल, खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी 10 से 19 मार्च तक सोनागिर में रुकेंगी। इससे श्रद्घालुओं को परेशानी नहीं होगी। वह सीधे सोनागिर पहुंच सकेंगे।