Posted by: Friends on 03-05-2017 06:53
Type: Tourism
गर्मियों के सीजन में पर्यटकों को रुख देखते हुए रेलवे ने 1st May से हॉलीडे स्पेशल ट्रेन की शुरू कर दी है। इसी के साथ कालका से शिमला के लिए आठ टॉय ट्रेनें हो गई हैं। इससे फायदा ये होगा कि अब शिमला जाने के लिए वेटिंग लिस्ट से छुटकारा मिलने की उम्मीद है।
यह हॉलीडे स्पेशल ट्रेन कालका से शिमला के लिए दिन में 12.45 पर रवाना होगी और शाम छह बजे तक शिमला पहुंचेगी। वहीं शिमला से अगले दिन सुबह 9.25 पर रवाना होगी और दोपहर करीब तीन बजे वापस कालका पहुंचेगी। इसमें पांच जनरल कोच लगे हैं।
जो यात्री स्पेशल डीलक्स कोच में कालका से शिमला तक का सफर करना चाहते हैं, उनके लिए भी अच्छी खबर है। हिमालयन क्वीन ट्रेन के सभी कोच बदलकर डीलक्स कोच में तब्दील कर दिए गए हैं। अब इसमें कोई जनरल कोच नहीं होगा।
वहीं 12 अप्रैल को कालका से शिमला के लिए शुरु की गई डुप्लीकेट शिवालिक एक्सप्रेस में भी अब सभी रिजर्व कोच लगे हैं। ये ट्रेन कालका से शिमला के लिए सुबह सात बजे चलती है।
कालका से शिमला मार्ग पर टॉय ट्रेन जैसे-जैसे दूरी तय करती है रास्ते में आने वाले खूबसूरत नजारे और सुरंगें सफर को और ज्यादा यादगार बना देती हैं। इस दो फीट छह इंच की नैरो गेज लेन पर 9 नवंबर, 1903 से आज तक रेल यातायात जारी है। इस रेलमार्ग में 103 सुरंगें, 869 पुल, 919 घुमाव हैं।
कालका-शिमला रेल मार्ग पर जैसे ही ट्रेन की रफ्तार 23 किमी तक पहुंचेगी तो पहले अलार्म बजेगा। इससे ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड सचेत हो जाएंगे। यदि संयोगवश तकनीकी खराबी की वजह से वह ट्रेन को नहीं रोक पाते हैं तो आटोमैटिक ब्रेक लग जाएगा। इससे एक्सीडेंट का खतरा बिलकुल नहीं है।