दस दिनों तक निरस्त रहेगी 14511/12 नौचंदी एक्सप्रेस

Posted by: Guest on 04-07-2017 06:26

Type: Cancellation

लखनऊ से सहारनपुर व खुर्जा सिटी जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। मेरठ में नॉनइंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलवे ने इलाहाबाद से वाया लखनऊ होकर जाने वाली 14511 / 14512 नौंचदी एक्सप्रेस का संचालन दस दिनों के लिए निरस्त कर दिया है।

वहीं, ट्रेन निरस्त होने की वजह से पहले से आरक्षण कराने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठाना पड़ेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक दिल्ली मंडल के मेरठ सिटी व दौराला रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य किया जाना है। इसकी वजह से 3 से 13 जुलाई तक इलाहाबाद से चलकर लखनऊ, बरेली मुरादाबाद , हापुड़ होकर सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है।

वहीं, सहारनपुर से ये ट्रेन 4 से 14 जुलाई के बीच निरस्त रहेगी। इससे इलाहाबाद और सहारनपुर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।