Posted by: RKS on 05-07-2016 03:04,
Type: Temporary Stops , Zone: North Central Railway)
छह साल बाद ही सही एक बेहद सार्थक प्रयास सफल हुआ..। अलीगढ़ की जनता को कानपुर दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की बहुप्रतीक्षित सेवाएं मिल गई हैं। 9 जुलाई को पहली बार ये वीआईपी ट्रेन अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर अपने निर्धारित वक्त सुबह 9 बज कर 4 मिनट पर आएगी और एक मिनट बाद ही गाजियाबाद-दिल्ली को रवाना होगी। 12033 अप नंबर की इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और एसी चेयर कार की सुविधा मिलेगी, इसमें कोई शयनयान नहीं है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ विजय कुमार ने बताया कि कानपुर से चल कर ये ट्रेन इटावा, अलीगढ़ और गाजियाबाद में ठहरने के बाद नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन गाजियाबाद और इटावा में ठहरते हुए कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। नई दिल्ली से कानपुर आते समय वापस के डाउन रूट पर ट्रेन को अलीगढ़ में ठहराव नहीं दिया गया है। लखनऊ अलीगढ़ दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का जो किराया है लगभग वही किराया कानपुर दिल्ली शताब्दी एक्स का होगा।
अमर उजाला कानपुर दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव अलीगढ़ में कराने के लिए वर्ष 2010 से लगातार प्रयासरत है। इस दौरान अलीगढ़ ने बसपा की राजकुमारी चौहान को और भाजपा के सतीश गौतम को संसद पहुंचाया। जनता के जबरदस्त दबाव में दोनों सांसदों ने प्रयास भी किए। खैर, देर से सही अलीगढ़ वालों की मांग पूरी हो गई है। अब डाउन रूट पर इस ट्रेन का ठहराव कराने के लिए अमर उजाला दोबारा से आपके साथ संघर्ष शुरू करेगा।