Source: www.amarujala.com
Posted by: Friends on 05-07-2016 03:08,
Type: Accidents , Zone: North Central Railway)
बारिश की वजह से खागा स्टेशन पर सिगनल फेल हो गया। सोमवार की सुबह छह बजे हुए इस वाकये के बाद यहां अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। इस दौरान 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस, 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, 12802 पुरुषोत्तम, 12428 रीवा, 12582 मंडुवाडीह, 22442 कानपुर इंटरसिटी, 14164 संगम एक्सप्रेस, 12401 मगध, 12817 नंदन कानन, 64591 कानपुर मेमो समेत कई अन्य यात्री ट्रेनें एवं 16 मालगाड़ियां जहां की तहां रुक गईं। सिगनल की मरम्मत के बाद सुबह 8.45 बजे ही संबंधित रूट पर ट्रेन संचालन सामान्य हो सका। इस दौरान इलाहाबाद आने वाली तमाम ट्रेनें घंटों लेट हो गई। अप महानंदा 12 घंटे, प्रयागराज 2.20 घंटे, संगम 4.30 घंटे, अप कालका मेल 4 घंटे, डाउन ब्रह्मपुत्र मेल 5.30 घंटे, धनबाद स्पेशल 9 घंटे, डाउन रीवा 3.30 घंटे, अप एनई 4 घंटे तक विलंबित रही। ट्रेनों के विलंब से आने की वजह से यात्रियों को खासी परेशानी हुई। एनसीआर के पीआरओ मनीष सिंह ने बताया कि सिगनल में आई खामी को दुरुस्त कर सुबह 8.45 बजे से अप और डाउन लाइन पर ट्रेनों का संचालन सुचारु हो गया।