Source: mnaidunia.jagran.com
Posted by: RKS on 09-07-2016 02:13,
Type: New/Special Trains , Zone: South East Central Railway)
आम लोगों की मांग को ध्यान में रखते रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रयास कर रही थी। उत्तर रेलवे, रेलवे बोर्ड व उत्तर मध्य रेलवे के साथ समन्वय होने के बाद इसे चलाने का निर्णय लिया गया। जुलाई में 3 व अगस्त में 4 इस तरह सात फेरों के लिए यह ट्रेन चलाई जाएगी।
यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही ट्रेन की समय सारिणी बनाई गई है। इसके मद्देनजर 14 जुलाई को स्पेशल ट्रेन निजामुद्दीन से दुर्ग के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन दुर्ग से 17 जुलाई को सुबह 7. 05 बजे रवाना होगी और कार्यालयीन दिवस सोमवार को सुबह 4.30 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में गुरुवार की दोपहर 3.55 बजे पर निजामुद्दीन से रवाना होकर शुक्रवार की दोपहर 12.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
ट्रेन का समय एक नजर में
दुर्ग से छूटने वाली स्पेशल ट्रेन रविवार की सुबह 7.05 बजे छूटकर 7.40 बजे रायपुर, 8.40 बजे भाटापारा, 9.50 बजे बिलासपुर, 11.43 बजे पेंड्रारोड, 12.27 बजे अनूपपुर, 13.13 बजे शहडोल, 14.12 बजे उमरिया, 15.45 बजे कटनी मुरवारा, 21.40 बजे झांसी और 4.10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में रविवार को 15.55 बजे निजामुद्दीन से छूटकर 20.38 बजे झांसी, 9.45 बजे बिलासपुर और 12.50 बजे दुर्ग पहुंचेगी।