Source: www.patrika.com
Posted by: RKS on 13-07-2016 10:58,
Type: New/Special Trains , Zone: Eastern Railway)
रेलवे की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन नम्बर 00842 चेन्नई सेंट्रल से 7 और 24 अगस्त को 17.10 बजे चेन्नई सेंट्रल से रवाना होकर अगले दिन 18.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन नेल्लोर, विजयवाड़ा, राजमुन्द्री, दुव्वाडा, विशाखापत्तनम, ब्रहम्पुर, खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, भद्रक तथा खडग़पुर में रुकेगी।
स्पेशल फेयर विशेष ट्रेन नम्बर 06020 मदुरै से 22 और 29 जुलाई को 10.00 बजे रवाना होकर उसी दिन 18.50 बजे चेन्नई एगमोर पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन नम्बर 06019 चेन्नई एगमोर से 25 जुलाई ओर 1 अगस्त को 6.15 बजे रवाना होकर उसी दिन 15.00 बजे मदुरै पहुंचेगी। यह ट्रेन कोडैकनाल रोड, दिंडीगुल, मानाप्परै, तिरुचिरापल्ली, श्रीरंगम, लालगुडी, अरियलूर, विरुदाचलम, विल्लुपुरम, तिंडीवनम, मेलमरुवत्तूर, चेंगलपेट, ताम्बरम तथा माम्बलम में रुकेगी। स्पेशल फेयर विशेष ट्रेन नम्बर 06022 कोयम्बत्तूर से 22 और 29 जुलाई को 11.00 बजे रवाना होकर उसी दिन 19.35 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नम्बर 06021 चेन्नई सेंट्रल से 25 जुलाई और 1 अगस्त को 9.30 बजे रवाना होकर उसी दिन 18.00 बजे कोयम्बत्तूर पहुंचेगी। यह ट्रेन तिरुपुर, ईरोड, सेलम, मोराप्पुर, तिरुपत्तूर, जोलारपेट, वनियम्बाडी, गुडियात्तम, काटपाडी, वालजाह रोड तथा अरक्कोणम में रुकेगी। ट्रेन नम्बर 06022 पेरम्बूर तथा ट्रेन नम्बर 06021 कोयम्बत्तूर नार्थ में भी रुकेगी। इन ट्रेनों के लिए अग्रिम आरक्षण शुरू किया जा चुका है।