Posted by: ID on 23-05-2016 23:44,
Type: New Facilities/Technology , Zone: North Eastern Railway)
गोरखपुर आशीष श्रीवास्तव राजधानी एक्सप्रेस पटना से नई दिल्ली वाया गोरखपुर। जी हां! जल्द ही यह सपना सच होने की उम्मीद है। पूर्वांचल के जनप्रतिनिधियों की मांग पर पाटलीपुत्र स्टेशन से एनईआर के जुड़ जाने के बाद अब रेलवे बोर्ड ने राजधानी एक्सप्रेस की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक रेलवे बोर्ड जल्द ही इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे से प्रस्ताव मांग सकता है। प्रस्ताव मिलने के बाद अगर कोई अड़चन नहीं आयी तो पटना-नई दिल्ली वाया गोरखपुर राजधानी एक्सप्रेस को हरी झण्डी मिल जाएगी। इस ट्रेन के चलने से दिल्ली की यात्र कम समय में हो सकेगी। साथ ही राजधानी से सफर का आनन्द भी मिल सकेगा। हाल में दीघा पुल का लोकार्पण हुआ है। इसके बाद पाटलीपुत्र से इस रूट पर एक एक्सप्रेस ट्रेन चलने भी लगी। अब बारी राजधानी एक्सप्रेस की है। एक प्रमुख अड़चन भी जल्द हो जाएगी खत्म : राजधानी चलाने के लिए विद्युतीकरण होना आवश्यक शर्तों में है। छपरा से बाराबंकी तक ट्रैक विद्युतीकरण के काम में अब सिर्फ 20 किलोमीटर का काम ही बाकी रह गया है। रेल विद्युतीकरण संगठन के अनुसार इसे एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा।