Source: www.bhaskar.com
Posted by: Friends on 11-08-2016 23:33,
Type: New/Special Trains , Zone: North Central Railway)
टीकमगढ़ की नई सौगात: झांसी टीकमगढ़ को विस्तार कर खजुराहो को शुरू किया जा रहा। 23 अगस्त के संभावित कार्यक्रम में उमा भारती व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे। यह ट्रेन झांसी से सुबह 7 बजे चलने वाली पैसेंजर अब ललितपुर, टीकमगढ़ होकर खजुराहो तक चलेगी। रेलवे बोर्ड प्रबंधन ने कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए 23 अगस्त की तिथि पर कार्यक्रम होने की बात कही जा रही है। इस दिन ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर टीकमगढ़ के लिए रवाना किया जाएगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु खजुराहो में पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर टीकमगढ़ के लिए रवाना करेंगे। इस कार्यक्रम में उनके साथ मप्र के मुख्यमंत्री व केंद्रीय जल संसाधन मंत्री भी साथ रहेंगी। रेलवे परामर्शदात्री समिति के सदस्य विकास यादव ने बताया कि अगामी 23 अगस्त को रेलमंत्री सुरेश प्रभु खजुराहो में पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम खजुराहो स्टेशन पर ही हाेगा। कार्यक्रम स्थल पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु हेलीकॉप्टर द्वारा भोपाल से खजुराहो पहुंचेगे। वहीं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ललितपुर से पैसेंजर ट्रेन में सवार होकर खजुराहों जाएंगी। इस दौरान वे टीकमगढ़ व छतरपुर स्टेशन पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगी।
ट्रेन को भाेपाल तक चलाने की प्लानिंग:
झांसी से टीकमगढ़ चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन खजुराहो तक करने के बाद दो अन्य ट्रेनों को भी खजुराहो तक चलाने की योजना बनाई जा रही है। यादव ने बताया एक मेेमो ट्रेन को चलाया जाएगा जो झांसी से होकर ललितपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, खजुराहो से लौटकर महोबा होकर झांसी तक ले जाने की योजना है। एक दिन में यह ट्रेन अपना एक चक्कर पूरा करेगी। इसी तरह के अन्य ट्रेन खजुराहो से चलकर ललितपुर हाेकर भोपाल तक ले जाने की योजना है।