Posted by: Vinod on 11-08-2016 23:39,
Type: New/Special Trains , Zone: North Eastern Railway)
लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ से भोपाल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 अगस्त से बंद कर दिया है। रेलवे ने 8 जुलाई को ही इस ट्रेन का संचालन शुरू किया था। लखनऊ से 11 अगस्त को जाने वाली इस ट्रेन के स्लीपर में 539 सीटें खाली हैं। पूर्वोत्तर रेलवे ने 7 जुलाई से भोपाल लखनऊ के बीच ट्रेन 01683 भोपाल-लखनऊ एक्सप्रेस शुरू की थी। इस ट्रेन को सप्ताह में एक दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे लखनऊ से चलाया जाता था। इस स्पेशल ट्रेन को लखनऊ से भोपाल के बीच 30 दिसम्बर तक चलाया जाना था। जानकारों की मानें तो यह ट्रेन पूरी खाली जा रही थी। इससे रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा था।
राज्यरानी में लगेगा एसी चेयरकोच: पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेन 11110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी व ट्रेन 22454 राज्यरानी एक्सप्रेस में स्लीपर चेयरकार के बजाय एसी चेयरकार लगाने के निर्देश दिए हैं।