Posted by: ID on 15-08-2016 00:59,
Type: New Facilities/Technology , Zone: North Eastern Railway)
गोरखपुर: रविवार को नई गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस ट्रेन (15009/15010) का संचलन शुरू हो गया। रेल राज्यमंत्री व संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्वाचल के दो प्रमुख रेलवे स्टेशन गोरखपुर और वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा मिलेगी। ये दोनों स्टेशन देश के सभी प्रमुख रेल मार्गो से जोड़े जाएंगे। अगर प्रदेश सरकार भूमि उपलब्ध कराती है तो हम गोरखपुर में भी मेट्रो ट्रेन चलाएंगे। 1रेल राज्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर हो या वाराणसी दोनों महानगर अपनी विविधता के लिए मशहूर हैं। ल्ल शेष पृष्ठ 21 परगोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाते रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, सांसद योगी आदित्यनाथ, जगदंबिका पाल, पंकज चौधरी, महापौर सत्या पांडेय, नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल व जीएम राजीव मिश्र व अन्य।