Source: epaper.jagran.com
Posted by: ID on 18-08-2016 07:33,
Type: New Facilities/Technology , Zone: Northern Railway)
दिसंबर में हाईस्पीड ट्रायल
इसी वर्ष दिसंबर में नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल के मध्य हाईस्पीड ट्रायल होना है। ऐसे में रेल अधिकारी स्वर्णशताब्दी एक्सप्रेस को 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाएंगे ताकि ट्रैक का परीक्षण हो जाए। वैसे कई बार परीक्षण के बाद दिल्ली-हावड़ा ट्रैक को 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के लिए फिट दिया जा चुका है। 1ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने पर मंथन चल रहा है। स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस की गति मुख्य संरक्षा आयुक्त द्वारा स्वीकृति दिए जाने के बाद बढ़ेगी। 1विजय कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर मध्य जोन