Source: www.patrika.com
Posted by: RKS on 04-09-2016 00:18,
Type: New Facilities/Technology
रेलवे बोर्ड ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड से काउंटर रेल टिकटों का भुगतान करने पर सर्विस चार्ज वसूलने की परंपरा समाप्त करने का निर्णय लिया है। जिसे हर रेल मंडल में लागू किया जाना है। यह कदम नकदी के बजाय आनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने की दिशा में उठाया गया है। रायपुर रेल मंडल के अफसरों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा में इजाफा के लिए कई उठाए गए हैं। रेलवे जोन से आदेश जारी होना बाकी है।
गर्मी के पीक सीजन में जब आरक्षण केंद्रों में काफी भीड़ होती है तो यात्रियों को हमेशा जेब कतरों का डर लगा रहा रहता है। इस स्थिति को देखते हुए रिजर्वेशन केंद्रों में भी आनलाइन पेमेंट के माध्यम से टिकट जारी करने के लिए स्वीप मशीन लगाई जानी है। सबसे पहले मुख्य टिकट आरक्षण केंद्र रायपुर और दुर्ग स्टेशन में यह सुविधा यात्रियों को मिलेगी। इसके बाद अन्य केंद्रों में मिलेगी।