Source: www.amarujala.com
Posted by: RKS on 15-09-2016 01:25,
Type: New Facilities/Technology
सरकार की भविष्य की ट्रेन तेजस हवा से बातें करेगी। एयरबस जैसी सुविधाओं से युक्त इस ट्रेन का डिजाइन व रंग भी निर्धारित कर दिया गया है। इस ट्रेन का रंग गोल्डन बेस वाला होगा। उदय होते सूरज के रंग वाली तेजस ट्रेन कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में तैयार की जा रही है। रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में ही इस ट्रेन को ट्रैक पर उतारने का निर्णय लिया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन छोटी होगी। भारत में चलने वाली ज्यादातर ट्रेन 22-26 कोच वाली होती है, लेकिन यह ट्रेन 15-16 कोच वाली होगी। रेलवे के तकनीकी जानकारों का मानना है कि छोटी ट्रेन होने से इसके रफ्तार और संतुलन को बनाए रखा जा सकता है।
मेट्रो के तरह ही ऑटोमेटिक होंगे दरवाजे
हल्की अल्युमीनियम सीट से तैयार इस ट्रेन के कोच को 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लायक बनाया जा रहा है। बता दें कि स्पेन से दिल्ली पहुंची टेल्गो ट्रेन भी काफी छोटी है। लिहाजा यह ट्रेन भी हवा से बातें करती है।
तेजस ट्रेन मेट्रो ट्रेन की तरह ही ऑटोमेटिक दरवाजों से लैस होगी। इसमें लैपटॉप रखने की जगह, चार्जिंग प्वाइंट, हेडफोन कनेक्टर के साथ, बायोवैक्यूम टॉयलेट, टचलेस वॉटर टैप व नहाने के लिए शॉवर होगा। इस ट्रेन में ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन भी खाने-पीने की चीजों के लिए लगी होगी। यह ट्रेन राज्यों की राजधानी से कनेक्ट करेगी।