Source: www.livehindustan.com
Posted by: ID on 17-09-2016 23:29,
Type: New/Special Trains , Zone: North Eastern Railway)
पूर्वोत्तर रेलवे ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को हमसफर को हरी झण्डी दिखाने के साथ ही कई परियोजनाओं का शुभारम्भ करने के लिए आमंत्रित किया है। अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में यह ट्रेन शुरू हो सकती है। रेलवे की एक अक्तूबर से जारी होने वाली नई टाइम टेबल में हमसफर को शामिल कर लिया गया है। उसमें इसकी टाइमिंग, चलने के दिन और ट्रेन नम्बर अंकित हो चुके हैं। 29 सितम्बर तक टाइम टेबल छपकर आ जाएगा।
हमसफर की विशेषताएं
- सभी कोच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी
- सभी कोच एलएचबी
- सीसीटीवी कैमरे से लैस बोगियां
- एंटी फायर डिवाइस
- ब्रेल लिपी में सीट नम्बर
हमसफर एक नजर में
कहां से कहां तक- गोरखपुर से आनन्द विहार
गोरखपुर से चलने का दिन - रविवार, मंगलवार और गुरुवार
आनन्द विहार से चलने का दिन- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
यहां होगा स्टॉपेज- लखनऊ, कानपुर