Source: www.amarujala.com
Posted by: दीप on 22-09-2016 01:28,
Type: New/Special Trains , Zone: North Western Railway)
पिछले लगभग दो दशक से लुधियाना के लिए भिवानी से सीधी रेलगाड़ी चलाए जाने की मांग की जा रही थी। उत्तर भारत का बड़ा व्यापारिक केंद्र होने के कारण लुधियाना से भिवानी वासियों का व्यापार को लेकर सीधा नाता है। खासतौर पर रेडीमेंट तथा प्लास्टीक उद्योग के लिए यहां के व्यापारी आए दिन लुधियाना जाते हैं। यहां से कोई सीधी रेलगाड़ी न होने के कारण व्यापारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।
सांसद धर्मबीर ने बताया कि क्षेत्र से सांसद निर्वाचित होने के बाद व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला था और व्यापारियों ने लुधियाना के लिए सीधी रेलगाड़ी चलवाने की मांग रखी थी। उन्होंने बताया कि व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह मुददा केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु के समक्ष उठाया है। जिन्होंने इस मांग को तुरंत स्वीकार कर लिया और लुधियाना-हिसार के बीच चलने वाली रेलगाड़ी क ा भिवानी तक विस्तार करने के आदेश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह रेलगाड़ी चलने से समुचे क्षेत्र क ी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और कारोबार में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र भिवानी की रेल संबंधी अन्य मांगे भी पूरी होंगी और भिवानी देश के रेल मानचित्र पर एक विशेष स्थान बनाऐगा।
दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने बताया कि 22 को ट्रेन भिवानी से हिसार तक जाएगी और यात्रियों को हिसार में ट्रेन बदलनी होगी। मगर 23 से ट्रेन सीधी चलेगी। यात्री 22 को भी सीधे लुधियाना की टिकट ले सकते है।