Source: www.amarujala.com
Posted by: ID on 09-11-2016 09:20,
Type: Cancellation , Zone: Northern Railway)
खुर्जा से मेरठ जाने वाली केएम पैसेंजर रोजाना दोपहर पौने एक बजे रवाना होती है। मेरठ से आने वाली केएम दोपहर पौने दो बजे जंक्शन पहुंचती है। सात नवंबर से सात दिसंबर तक एक महीने के लिए अप और डाउन केएम रद्द होने से यात्रियों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।
खासकर दैनिक यात्रियों को सफर के लिए बसों तथा अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ेगा। जानकारी न होने के कारण सोमवार को काफी संख्या में यात्री स्टेशन पहुंचे और ट्रेन रद्द होने पर मायूस होकर लौट गए। ऐसे में जहां कुछ लोगों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी, वहीं कई लोग गंतव्य तक पहुंचने के लिए बस आदि का सहारा लिया।
स्टेशन अधीक्षक पीके गुप्ता ने बताया कि खुर्जा से मेरठ के बीच में कई स्थानों पर अंडरब्रिज निर्माण का काम चल रहा है। ऐसे में ट्रैक बाधित होने के कारण ऊपर से एक माह के लिए ट्रेन के रद्द किए जाने की सूचना मिली थी।