Source: www.livehindustan.com
Posted by: ID on 27-12-2016 23:08,
Type: New Facilities/Technology , Zone: North Central Railway)
शिलान्यास के साथ ही उत्तर मध्य रेलवे की कई विकास योजनाओं और यात्री सुविधाओं की शुरुआत भी रेल मंत्री करेंगे। उनके साथ रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा एवं रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन भी रेल भवन में मौजूद रहेंगे। पीआरओ ने बताया कि 274 किलोमीटर लम्बे मथुरा-झांसी रेल खण्ड पर तीसरी रेल लाइन के निर्माण पर 2488 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसके अलावा झांसी के बाद मथुरा में भी वाई-फाई सुविधा का शुभारम्भ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे के अलीगढ़ जंक्शन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, वाई-फाई सेवा के अलावा तीन नए प्लेटफॉर्म व यार्ड रिमॉडलिंग का लोकार्पण भी किया जाएगा। साथ ही इटावा-मैनपुरी नई रेल लाइन निर्माण का शुभारम्भ होगा। वहीं मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से चुनार-चोपन रेलवे लाइन के विद्युतीकरण, राबटर्सगंज स्टेशन पर सौन्दर्यीकरण एवं पैदल पुल, मिर्जापुर स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी एवं पैदल पुल व विंध्याचल स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी एवं पैदल पुल का शिलान्यास किया जाएगा।