Source: m.jagran.com
Posted by: ID on 27-12-2016 23:09,
Type: New Facilities/Technology , Zone: North Central Railway)
सपा प्रमुख मुलायम ¨सह यादव ने इटावा से मैनपुरी के मध्य रेल सेवा शुरू कराने का सपना तो 1989 में मुख्यमंत्री बनने पर ही देखा था, उनके अथक प्रयास से 2004 में तत्कालीन राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने सैफई में इसकी आधारशिला रखी थी। तमाम झंझावतों को पार करके बीते माह मार्च में इस ट्रैक पर ट्रेन चला दी गई। बीते माह अक्टूबर में मुख्य संरक्षा आयुक्त ने ट्रैक का निरीक्षण करने के उपरांत 80 किमी की स्पीड से यात्री ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान कर दी। इससे इटावा से वैदपुरा, सैफई, बुझिया, कीरतपुर होते हुए 55 किमी की दूरी तय करके पैंसेजर ट्रेन मैनपुरी पहुंचेगी। राष्ट्रीय रेलवे सुरक्षा सलाहकार परिषद के पूर्व सदस्य शेख मोहम्मद पुखरायां ने बताया कि रेल मंत्रालय ने सभी खामियां दूर कराकर गत दिवस 28 दिसंबर को यात्री ट्रेन चलाने की घोषणा की। रेलमंत्री सुरेश प्रभु रेल मंत्रालय से मथुरा, आगरा, मिर्जापुर सहित अन्य कई स्टेशनों के कार्यक्रम के मध्य इटावा से मैनपुरी के लिए यात्री ट्रेन चलवाने के लिए हरी झंडी दिखाएंगे।
मंगलवार को उप मुख्य अभियंता निर्माण कमल कुमार तलरेजा टीम के साथ इटावा आ गए, उन्होंने बताया कि प्लेटफार्म नंबर एक से पैसेंजर ट्रेन को मैनपुरी के लिए रवाना किया जाएगा। प्लेटफार्म पर 15 वाई 30 फीट का मंच तैयार किया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंस स्क्रीन पर रेलमंत्री सुरेश प्रभु हरी झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर सहायक महाप्रबंधक वाईपी ¨सह, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र ¨सह, वरिष्ठ मंडल अभियंता अनूप कुमार, एसीएम टूंडला अमन वर्मा, डीटीएम डा. शिवम शर्मा, टीआई सुरक्षा नंदलाल आदि अधिकारी मौजूद रहेंगे। स्टेशन अधीक्षक आरके त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद इटावा अशोक दोहरे, सांसद मैनपुरी तेजप्रताप सह, राज्यसभा सांसद बाबू दर्शन ¨सह यादव, प्रो. रामगोपाल यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र प्रेषित किए गए हैं।