पातालकोट एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन

Source: www.bhaskar.com

Posted by: ID on 26-01-2017 01:37, Type: Accidents , Zone: North Central Railway)

पातालकोट एक्सप्रेस बनी बर्निंग ट्रेन
ग्वालियर।नई दिल्ली के सराय रुहेला स्टेशन से छिंदवाड़ा जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन में मुरैना के पास अचानक आग लग गई। चलती ट्रेन में आग लगने से यात्री दहशत में आगए। ट्रेन को रोक कर जिस बोगी में आग लगी थी उसके अलग किया गया। इसके बाद बाकी ट्रेन को आगे रवाना कर दिया गया।

पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन धौलपुर से निकल कर मुरैना पहुंचने ही वाली थी तभी अचानक यात्रियों को एक बोगी में से धुआं निकलता नजर आया।
- एक बोगी में लगी आग से निकला धुंआ ट्रेन की दूसरी बोगियों में पहुंचने लगा तो यात्री दहशत में आगए।
- यात्रियों का शोर सुन स्टाफ ने ट्रेन रोकी तो पता चला कि SLR कोच में आग लगी है , इसके बाद कोच अलग कर दिया गया, इससे एक बड़ा हादसा टल गया।

- आग की सूचना देकर अप ट्रैक को ब्लॉक कराया गया। कोच को अलग कर बाकी ट्रेन को मुरैना के लिए रवाना कर दिया गया।
- आग की सूचना पर फायरब्रिगेड मौके पर पहुंच गई, हालांकि आग SLR कोच में लगी थी लिहाजा किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, और न आग लगने की वजह जानी जा सकी।