सात ज्योतिर्लिग की यात्रा कराएगा आइआरसीटीसी

Source: epaper.jagran.com

Posted by: Guest on 28-06-2017 03:48, Type: Tourism

जागरण संवाददाता, कानपुर : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) सात ज्योतिर्लिगों की यात्रा कराएगा। इसके लिए टूर पैकेज घोषित किया गया है। वाराणसी से 4 अगस्त को शुरू होने वाली यात्रा के दौरान देश के सात ज्योतिर्लिगों के दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलेगी, जो वाराणसी से शाम पांच बजे चलेगी और कानपुर होते हुए आगे जाएगी।

आइआरसीटीसी के अश्वनी कुमार ने बताया कि कानपुर, आगरा होते हुए ट्रेन सात ज्योतिर्लिग के दर्शन कराएगी। इसके लिए प्रति यात्री 14,465 रुपये किराया रखा गया है, जिसमें नाश्ता व खाना मुफ्त दिया जाएगा। यात्रा 11 दिन और 12 रात की रहेगी। यात्रा के इच्छुक लोग आइआरसीटीसी की बेवसाइट पर भी टिकट बुक करा सकते हैं।

इनके कराएगी दर्शन - ओमकारेश्वर, उज्जैन, द्वारका, नागेश्वर, पोरबंदर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, शिरडी, भीमशंकर आदि।

ट्रेन के बोर्डिग प्वाइंट वाराणसी, मऊ, देवरिया सदर, गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, आगरा कैंट, ग्वालियर, झांसी।