Source: m.jagran.com
Posted by: Guest on 07-07-2017 04:39,
Type: Temporary Stops , Zone: West Central Railway)
इनमें से तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन रूकेगी । जबकि चार जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव रविवार और सोमवार को होगा। दक्षिण पूर्व रेल मुख्यालय गार्डेनरीच के द्वारा यह आदेश जारी कर दिया गया है। महादेवशाल सेवा समिति गोइलकेरा के सचिव सतीश बाजपेई ने कुछ दिनों पहले चक्रधरपुर रेल मंडल वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक को पत्र लिख कर श्रावणी मेले के दौरान नौ जोड़ी ट्रेनों की अस्थाई ठहराव देने की मांग की थी । जिसमें से रेलवे ने मात्र सात ट्रेनों का ही ठहराव दिया है।
रेलवे ने इस बार शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस, हावड़ा टिटलागढ इस्पात सुपरफास्ट एक्सप्रेस एवं अहमदाबाद हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव महादेवशाल स्टेशन में नहीं दिया है। ट्रेनों की ठहराव सुनिश्चित किए जाने के साथ ही रेलवे ने महादेवशाल मंदिर परिसर में टिकट खिड़की खोलने की प्रक्रिया आरंभ कर दिया है।
महादेवशाल में इन ट्रेनों का होगा प्रतिदिन ठहराव
- ट्रेन नंबर 78101 व 78102 चक्रधरपुर राउरकेला सरंडा पैसेंजर
- ट्रेन नंबर 58113 व 58114 टाटा बिलासपुर पैसेंजर
- ट्रेन नंबर 58111 व 58112 टाटा नागपुर पैसेंजर
रविवार व सोमवार को ये ट्रेन रूकेगी महादेवशाल में
- ट्रेन नंबर 13287 व 13288 दुर्ग राजेन्द्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 18189 व 18190 टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 18477 व 18478 पुरी हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 18005 व 18006 हावड़ा जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस