Source: epaper.jagran.com
Posted by: Vinod on 18-07-2017 04:30,
Type: Cancellation , Zone: South Eastern Railway)
डायवर्ट रूट से चलेगी एलेप्पी : ट्रेन नंबर 18190 डाउन व 18189 अप टाटानगर एलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे डार्यवट रूट से झारसुगुड़ा, संबलपुर, अनगुल, खोरदा रोड़ व विजयनगरम स्टेशन होकर चलाएगी। डायवर्ट रूट से चलने के कारण सोमवार की सुबह 07:55 बजे चक्रधरपुर पहुंचने वाली डाउन टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस छह घंटे लेट से दोपहर 02:03 बजे पहुंची।
जमशेदपुर : टिटलागढ़-रायगढ़ा के बीच नदी पर बने रेलवे का पुल बह जाने के कारण एल्लेपी-टाटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर-झासुगोड़ा होकर करीब छह घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन दोपहर तीन बजे के बाद पहुंची। ट्रेन का टाटानगर स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 9.10 बजे है मगर ट्रेन दोपहर 3.25 के बाद टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन के विलंब होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी टिटलागढ़ से जगदलपुर के बीच रद रही। टिटलागढ़ से ट्रेन जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बनकर अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई।