Source: m.jagran.com
Posted by: दीप on 23-08-2017 05:12,
Type: Cancellation , Zone: Northeast Frontier Railway)
जनपद के पल्हनी ब्लाक स्थित आदर्श रेलवे स्टेशन से होकर अजमेर से किशनगंज को जाने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715 आप व 15716 डाउन) गुजरती है। स्टेशन मास्टर बृजेंद्र ¨सह ने बताया कि बिहार में अचानक बाढ़ प्रभाव की वजह से ट्रेन का परिचालन बाधित हुआ है। इससे गरीब नवाज एक्सप्रेस (अप 15715) को मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को रद कर दिया गया। इसी प्रकार (डाउन 15716) मंगलवार व बुधवार को रद कर दिया गया है। इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी की स्थिति उत्पन्न हो गई। वे आपात स्थिति में दूसरे साधनों का सहारा ले अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश में लगे हुए हैं।