Source: naidunia.jagran.com
Posted by: Friends on 20-03-2018 06:03,
Type: New/Special Trains , Zone: North Central Railway)
ज्ञात हो कि रायपुर समेत अन्य क्षेत्रों से लोग नवरात्र मेला देखने और दर्शन के लिए जाते हैं। अस्थायी ठहराव डोगरगढ़ में ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक एक्सप्रेस सुबह 5.38 बजे पहुंचेगी, जहां 2 मिनट का ठहराव होगा। इसके अलावा ट्रेन नंबर 01716 व 01715 रीवा-जबलपुर-रीवा मेला स्पेशल ट्रेन भी 18 से 31 मार्च तक चलाई जाएगी। इसमें 2 एसएलआर, 9 सामान्य, 4 स्लीपर सहित कुल 14 कोच होंगे।
नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में स्र्केंगी एक्सप्रेस ट्रेनें
नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में बम्लेश्वरी देवी के दर्शन व के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया जाएगा। मां बम्लेश्वरी के धाम डोंगरगढ़ में 18 से 25 मार्च तक हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, हटिया-कुर्ला हटिया एक्सप्रेस, पुरी-जोधपुर-जोधपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-पुरी जोधपुर एक्सप्रेस, हावड़ा-पोरबंदर ट्रेनों का अस्थाई ठहराव होगा। इसके अलावा ट्रेन नंबर गेवरा-नागपुर शिवनाथ एक्सप्रेस 17 मार्च से 25 मार्च, ट्रेन नंबर बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 18 मार्च से 26 मार्च तक रुकेगी। विस्तारित की गई ट्रेनों में ट्रेन नंबर भवानीपटना-रायपुर पैसेंजर, रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर, दुर्ग-गोंदिया मेमू, गोंदिया-दुर्ग मेमू, तिरोड़ी-तुमसर पैसेंजर, तुमसर-तिरोड़ी पैसेंजर को डोंगरगढ़ तक विस्तारित किया जाएगा। भवानीपटना एवं रायपुर और रायपुर एवं गेवरारोड के मध्य इन ट्रेनों की समय सारिणी यथावत रहेगी।