Source: www.amarujala.com
Posted by: Friends on 10-06-2016 05:59,
Type: New Facilities/Technology , Zone: Northern Railway)
चारबाग स्टेशन व लखनऊ जंक्शन पर यात्री 24 घंटे फ्री वाई-फाई की सुविधा का फायदा उठा सकेंगे। यात्री स्टेशन परिसर में एक बार लॉगइन कर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।
डीजल शेड में 10 करोड़ से अधिक की लागत से नया शेड बनाया गया है, जहां एक बार में तीन इंजनों का मेंटेनेंस हो सकेगा।
राजनाथ सिंह ने चारबाग स्टेशन की नई मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री, चारबाग में वाटर वेंडिंग मशीन की शुरुआत और स्वयंचालित दुर्घटना राहत चिकित्सा वाहन व एकीकृत सुरक्षा प्रणाली का लोकार्पण भी किया।
कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, मेयर दिनेश शर्मा, डीआरएम एके लाहोटी, सीनियर डीसीएम अजीत सिन्हा सहित पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम आलोक सिंह, सीनियर डीसीएम नीलिमा सिंह व अन्य आला अधिकारी उपस्थित रहे।