Posted by: दीप on 11-06-2016 03:24,
Type: New Facilities/Technology , Zone: North Central Railway)
ग्वालियर। रेलवे ग्वालियर आगरा कैंट शटल को शिवपुरी तक चलाएगी। रेलवे ने इस संबंध में प्रस्ताव भी पास कर दिया है। शुक्रवार को हुई स्टेशन उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति (एसआरयूसीस) की बैठक में इस पर चर्चा की गई। इसके अलावा आगरा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को ग्वालियर तक लाने, इंटरसिटी आदि पर बैठक में चर्चा हुई। रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर और नाइटविजन कैमरे लगाने का कार्य सितंबर में शुरू होगा। पश्चिमी प्रवेश द्वार का सौंदर्यीकरण करने, अवैध पाॄकग आदि मामलों पर भी विचार किया। बैठक में समिति सचिव व स्टेशन मैनेजर पीपी चौबे, एरिया मैनेजर अनिल शर्मा, विनय अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, आरपीएफ थाना प्रभारी टीके अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।