Source: www.livehindustan.com
Posted by: ID on 13-06-2016 03:01,
Type: Accidents , Zone: North Central Railway)
इससे पहले राजधानी एक्सप्रेस इसी टूटी पटरी से गुजर चुकीं थीं। पटरी चटकी होने की जानकारी मिलते ही कॉसन लगा दिया गया। इससे पहले गाड़ी संख्या 2313 राजधानी एक्सप्रेस को भरथना स्टेशन पर रोका गया।
वहीं गरीब रथ, कानपुर नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस व अन्य ट्रेनों को कॉसन लगाकर दस किमी की स्पीड से निकाला गया। दोपहर बाद तक ट्रेनें कॉसन पर निकाली गईं। पीडब्ल्यूआई एसएन यादव का कहना है कि रेल पटरी नहीं बल्कि ग्लूड प्वाइंट जोड़ने वाली प्लेट क्रेक हुई थी। उन्होंने बताया कि इसी प्लेट से सिग्नल हरे व लाल होते हैं।